Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंससेल्फ सर्विस बैग ड्रॉप सुविधा में भारत में पहला और वैश्विक स्तर...

सेल्फ सर्विस बैग ड्रॉप सुविधा में भारत में पहला और वैश्विक स्तर पर दूसरा एयरपोर्ट बना आईजीआई

नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने आज मंगलवार को टर्मिनल 1 और 2 पर सेल्फ सर्विस बैग ड्रॉप (एसएसबीडी) सुविधा का विस्तार कर दिया। इसके साथ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) भारत में पहला और टोरंटो हवाई अड्डे के बाद वैश्विक स्तर पर दूसरा एयरपोर्ट बन गया है। सेल्फ सर्विस बैग ड्रॉप (एसएसबीडी) की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की ओर से उपलब्ध कराई गई है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुताबिक पिछले साल जून में दिल्ली एयरपोर्ट ने आईजीआई के टर्मिनल 3 के लिए एसएसबीडी सुविधा शुरू की थी। अब टर्मिनल 1 और 3 पर एक साथ 50 एसएसबीडी इकाइयां यात्रियों को सीयूएसएस कियोस्क पर अपने बोर्डिंग पास और बैगेज टैग प्रिंट करके चेक-इन डेस्क को बायपास करने में सक्षम बनाएंगी।

एसएसबीडी यूनिट तक पहुंचने पर यात्री अपने बोर्डिंग पास को स्कैन कर सकते हैं या बायोमेट्रिक कैमरे का उपयोग कर सकते हैं, कुछ मिनटों में प्रक्रिया पूरी करके कन्वेयर बेल्ट पर अपना बैग छोड़ सकते हैं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुताबिक क्विक ड्रॉप सॉल्यूशन भी पेश किया है, जहां पर विवरण पहले से ही यात्री के सामान टैग पर एन्कोड किए गए हैं। ऐसे में बोर्डिंग पास या बायोमेट्रिक सत्यापन की जरूरत नहीं रह जाएगी। इससे प्रसंस्करण समय लगभग एक मिनट से घटकर केवल 30 सेकेंड रह जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर