Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसबिहार में पूर्व आईएएस के पुत्र से जुड़ी उर्मिला इन्फोटेक के कार्यालय...

बिहार में पूर्व आईएएस के पुत्र से जुड़ी उर्मिला इन्फोटेक के कार्यालय में इनकम टैक्स की रेड

पटना (हि.स.)। कचोरी सहित मनी लॉन्ड्री मामले में राजधानी पटना में गुरुवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने उर्मिला इन्फोटेक के 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

उर्मिला इन्फोटेक बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य कर्मचारी मुहैया कराती है। पटना में उर्मिला इंफोटेक के मालिक अविनाश कुमार सिंह के ठिकानों पर आयकर की टीम पहुंच गयी और सुरक्षाकर्मियों ने दो ठिकानों की घेराबंदी की। अविनाश कुमार सिंह के खाजपुरा स्थित आवास में एक टीम पहुंची जबकि दूसरी टीम पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित टेक्नोलॉजी पार्क में उनके कार्यालय पहुंची और एक साथ दोनों जगह छापेमारी शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक करोड़ों की कर चोरी को लेकर इनकम टैक्स की ये कार्रवाई हुई है। ब्लैक मनी का इंवेस्टमेंट सहित कई बड़े राजनेता से संपर्क और एक पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का बेटा भी इस फर्म में बिजनेस पार्टनर है। इनकम टैक्स की इस रेड के मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर