Wednesday, February 19, 2025
Homeहेडलाइंसभारत ने फिर कहा- हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश

भारत ने फिर कहा- हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश

नई दिल्ली (हि.स.)। भारत ने एक बार फिर बांग्लादेश से अपने यहां अल्पसंख्यक खासकर हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने का आग्रह किया है। भारत ने हाल ही में चटगांव (बांग्लादेश) में हिंदू समुदाय पर हुए हमले पर चिंता जाहिर की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि हमारे संज्ञान में है कि सोशल मीडिया पर हिंदू धार्मिक संगठनों को निशाना बनाने वाली भड़काऊ पोस्ट के बाद चटगांव में हिन्दुओं की संपत्तियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लूटा गया है। समझा जाता है कि ऐसे पोस्ट और इन अवैध आपराधिक गतिविधियों के पीछे चरमपंथी तत्व हैं। इससे समुदाय के भीतर और तनाव पैदा होना तय है।

उन्होंने कहा कि भारत एक बार फिर बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह करता है।

Related Articles

Latest News