Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसगोवा में आयोजित हुआ हिंद महासागर रिम एसोसिएशन सेमिनार

गोवा में आयोजित हुआ हिंद महासागर रिम एसोसिएशन सेमिनार

गोवा के नेवल वॉर कॉलेज में अवैध, अघोषित और अनियमित (आईयूयू) रूप से मछली पकड़ने पर इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (आईओआरए) सेमिनार के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया।

सेमिनार में हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में आईयूयू मछली पकड़ने की गतिविधियों, आर्थिक, पर्यावरणीय और सुरक्षा क्षेत्र में इसके निहितार्थ और इन गतिविधियों से निपटने में उन कानूनी रिक्तताओं की समीक्षा की गई जिन्हें आईओआरए सदस्य देशों द्वारा आगे बढ़ाया जा सकता है।

इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, फ्रांस, इंडोनेशिया, केन्या, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, मलेशिया, मालदीव, मॉरीशस, ओमान, सोमालिया, दक्षिण अफ्रीका, सेशेल्स, श्रीलंका, थाईलैंड और तंजानिया सहित 17 आईओआरए देशों के प्रतिनिधियों ने आईओआर में आईयूयू मत्स्य पालन के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए मुद्दे आधारित विचार-विमर्शों में भाग लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर