Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसचोटिल शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, तिलक वर्मा...

चोटिल शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, तिलक वर्मा को मिला मौका

नई दिल्ली (हि.स.)। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को झटका लगा है। हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण तीन टी20 मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर बल्लेबाज तिलक वर्मा टीम में मौका मिला है। तिलक रविवार को मैच की सुबह ग्वालियर में टीम के साथ जुड़ेंगे।

बतादें कि बांग्लादेश श्रृंखला की शुरुआत से पहले मुंबई में ट्रेनिंग के दौरान ही दुबे की पीठ की चोट फिर उभर आई थी और ग्वालियर आने के बाद भी दर्द कम नहीं हुआ। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें असहजता भी महसूस हुई। ऐसे में वो अब रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए अपडेटेड टीमः

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा ( विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा

संबंधित समाचार

ताजा खबर