Friday, January 24, 2025
HomeहेडलाइंसIPL 2020: आरसीबी को हराकर प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2020: आरसीबी को हराकर प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल आईपीएल टूर्नामेंट के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को 2 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये और दिल्ली को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य दिया। आरसीबी की ओर से सबसे अधिक रन देवदत्त पड्डीकल ने 50 रन बनाये, वहीं डिविलियर्स ने 35 रन बनाया। कप्तान कोहली सिर्फ 29 रन ही बना सकें।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में पृथ्वी शॉ 9 के निजी स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद शिखर धवन ने 54 रन और अजिंक्य रहाणे ने 60 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नोरटे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर