Saturday, January 18, 2025
HomeहेडलाइंसRCB को KXIP के विरुद्ध मिली हार, विराट पर लगा 12 लाख...

RCB को KXIP के विरुद्ध मिली हार, विराट पर लगा 12 लाख का जुर्माना

गुरूवार को खेले गये आईपीएल टूर्नामेंट के छठवें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली करारी हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर स्लो-ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।

आरसीबी की टीम ने निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं किए। इसके चलते पंजाब की पारी काफी देर से खत्म हुई।

आईपीएल के नियमों के अनुसार समय पर ओवर पूरे न होने के चलते कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है। आईपीएल के इस सीजन में पहली बार किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट के लिए ये दण्ड दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि लगातार गलती दोहराने पर मैच से कप्तान को सस्पेंड भी कर दिया जाता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर