Friday, January 24, 2025
HomeहेडलाइंसIPL2020: दिल्ली कैपिटल्स की आरसीबी पर बड़ी जीत, 59 रनों से हराया

IPL2020: दिल्ली कैपिटल्स की आरसीबी पर बड़ी जीत, 59 रनों से हराया

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रनों से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई।

इसके साथ ही श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। पांच मैचों में चार जीत के साथ उसके 8 अंक हो गए, जबकि विराट कोहली की अगुवाई में बेंगलुरु की टीम की पांच मैचों में यह दूसरी हार है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर