रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं और यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की मांग और आस्था को तथा महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05609/05610 जबलपुर-बरगवां-जबलपुर महाकुंभ मेला स्पेशल गाड़ी को प्रारंभ किया गया है।
गाड़ी संख्या 05609 जबलपुर-बरगवां महाकुंभ मेला स्पेशल गाड़ी दिनांक 17 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। जबलपुर स्टेशन से यह गाड़ी सुबह 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए उसी दिन बरगवां स्टेशन पर दोपहर 13:30 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05610 बरगवां-जबलपुर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन बरगवां स्टेशन से 17 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। बरगवां स्टेशन से यह गाड़ी दोपहर 14:35 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए जबलपुर स्टेशन पर रात्रि 11:35 बजे पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा, कटनी साउथ, नई कटनी जंक्शन, कटंगी खुर्द, लखाखेरा, सल्हना, पिपरिया कलां, खन्ना बंजारी, महरोई, दमोय, विजय सोता, बारा, छतैनी, ब्योहारी, दुबरी कलां, कंचनपुर रोड, जोबा, मड़वासग्राम, शंकरपुर भदौरा, निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा, सरइग्राम, गजरा बहरा, देवराग्राम, मझौली स्टेशनों पर रुकेगी।