Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसपत्रकारिता के विद्यार्थियों ने जानी बिजली कंपनी के कॉल सेंटर 1912 की...

पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने जानी बिजली कंपनी के कॉल सेंटर 1912 की बारीकियां

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर में इंटर्नशिप के लिए आए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता में स्नातक के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने आज अपने प्रशिक्षण के दौरान कंपनी के निदान कॉल सेंटर 1912 की बारीकियों को जाना।

कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी घनश्‍याम पाण्‍डेय के निर्देशन एवं कॉल सेंटर के उप महाप्रबंधक शरद विश्वकर्मा के मार्गदर्शन मे उपभोक्ताओं द्वारा की गई शिकायत को किस तरह पोर्टल में दर्ज किया जाता है और निराकरण पश्चात किस प्रकार उपभोक्ताओं से फीडबैक लिया जाता है। कॉल सेंटर के माध्यम से कौन-कौन सी सुविधाएं उपभोक्ताओं को दो जाती है, यह भी अवगत कराया गया, इस दौरान विद्यार्थियों में उत्साह दिखा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर