Wednesday, February 19, 2025
Homeहेडलाइंसवायरल हुआ ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, आखिर कौन है केंद्रीय मंत्री के...

वायरल हुआ ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, आखिर कौन है केंद्रीय मंत्री के निशाने पर

भोपाल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिये आयोजित ई-चिंतन शिविर को दिल्ली से वर्चुअली संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ना आंख झुका कर बात करेंगे, ना आंख उठाकर बात कर करेंगे, हम आंख मिला कर बात करेंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस ट्वीट को लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अनुसार यह ट्वीट विदेश नीति के लेकर है। ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा कार्यकर्ताओं को विदेश नीति की उपलब्धियों को लेकर संबोधित कर रहे थे। जिसमें प्रदेश के सभी जगहों से नेता और कार्यकर्ता जुड़े थे।

Related Articles

Latest News