Tuesday, January 7, 2025
Homeहेडलाइंसलाइमलाइटअल्लू अर्जुन की 'पुष्पा-2 ने कलेक्शन में बनाया रिकाॅर्ड, कमाई में बाहुबली-2...

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2 ने कलेक्शन में बनाया रिकाॅर्ड, कमाई में बाहुबली-2 काे छाेड़ा पीछे

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2 : द रूल’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सुकुमार की निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा-2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में एक बार फिर अल्लू और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही इस फिल्म ने रविवार को इतिहास रचा है। अल्लू की फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने कमाई केे मामले में एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुष्पा-2 18 दिन में ही 1062.9 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ साउथ से ज्यादा हिंदी बेल्ट में कमाई कर रही है। ‘पुष्पा-2’ हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ ने अकेले हिंदी में 18 दिनों में 679.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए। अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 164.25 करोड़ की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ थे। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा-2’ ने 18वें दिन 33.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इस प्रकार फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 1062.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

सुकुमार की निर्देशित पुष्पा 2 : द रूल ने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाहुबली-2 ‘ की रिलीज को 7 साल हो गए हैं। यह फिल्म भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इसने भारत में सभी भाषाओं में 1030.42 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 1062.9 करोड़ रुपये कमा कर चुकी है। इससे यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर