Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसलाइमलाइटरिलीज हुआ नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' का दिल छू लेने वाला...

रिलीज हुआ नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ का दिल छू लेने वाला ट्रेलर

नाना पाटेकर मराठी-हिंदी-साउथ में काम करने वाले लोकप्रिय अभिनेता हैं। नाना की फिल्में न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करती हैं, बल्कि उन्हें इमोशनल भी कर देती हैं। नाना पाटेकर की एक ऐसी ही आने वाली फिल्म खूब चर्चा में है। फिल्म ‘वनवास’ का कुछ दिनों पहले टीजर रिलीज हुआ था और अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें कोई शक नहीं कि ‘वनवास’ का ट्रेलर देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।

‘वनवास’ के ट्रेलर की शुरुआत में हम देख सकते हैं कि नाना पाटेकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जिंदगी का आनंद ले रहे हैं। जीवन के आरंभ में नाना अपने परिवार के साथ मज़ेदार पल बिताते हैं। फिर अचानक ट्रेलर कुछ साल आगे बढ़ जाता है। फिल्म ‘वनवास’ के ट्रेलर में नाना पाटेकर का किरदार अपने परिवार के साथ वाराणसी आता है। उनका परिवार उन्हें यही अकेला छोड़ जाता है। ऐसे में वह उत्कर्ष के किरदार से मिलते हैं और दोनों के बीच एक अलग रिश्ता बनता है।

आखिर में उत्कर्ष का किरदार वादा करता है, वह उन्हें उनके बच्चों से मिलवा देगा, लेकिन आगे कुछ ऐसा होता है कि नाना का किरदार अपना ही पिंडदान कर देता है। ट्रेलर में फिल्म की कहानी की जो झलक मिली है, उससे अहसास होता है कि यह एक भावनात्मक कहानी साबित होगी। आगे क्या होगा? जब ये फिल्म आएगी तब ही पता चलेगा। इस फिल्म को सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ और ‘गदर-2’ के निर्देशक अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर