Sunday, December 22, 2024
Homeहेडलाइंसमहाकुंभ: बटरफ्लाई लाइटिंग से सजेगा लखनऊ-प्रयागराज मार्ग

महाकुंभ: बटरफ्लाई लाइटिंग से सजेगा लखनऊ-प्रयागराज मार्ग

लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ मण्डल की मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि लखनऊ-प्रयागराज मार्ग को महाकुंभ के लिए बटरफ्लाई लाइटिंग से सजायेंगे। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ में लखनऊ जाने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और खास मेहमानों को मुख्य मार्गो व चौराहों पर अद्भुत एवं मनोहारी लाइटों की सजावट देखने को मिलेगी।

डॉ रोशन जैकब ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाकुंभ को लेकर लखनऊ मण्डल में हर व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। बाहर से आने वाले मेहमानों को सुंदर सजावट के साथ में उत्तम खाद्य पदार्थ, उत्तम रिसार्ट होटल एवं बेहतरीन सड़कें उपलब्ध कराया जायेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे है। पुलिस प्रशासन एवं यातायात व्यवस्था प्रशासन की मदद से सुरक्षा व यातायात को सुव्यवस्थित किया जायेगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि मीडिया के सहयोग से भी व्यवस्था संबंधित जो जानकारी मिलेगी, उसे तत्काल ही कराया जायेगा। महाकुंभ की सफल आयोजन के लिए शासन स्तर से मिलने वाले सभी गाइडलाइन का पालन होता हुआ दिखेगा। किसी प्रकार की अव्यवस्था से होने से पहले उसे दुरूस्त करने का इंतजाम किया जायेगा। इस बार के महाकुंभ को श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर