Wednesday, February 19, 2025
Homeहेडलाइंसमहाराष्ट्र: शिवसेना यूबीटी ने महाविकास आघाड़ी से बाहर निकलने के दिए संकेत

महाराष्ट्र: शिवसेना यूबीटी ने महाविकास आघाड़ी से बाहर निकलने के दिए संकेत

मुंबई (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद महाविकास आघाड़ी (मविआ) के सहयोगी दलों में असंतोष सामने आने लगे हैं। बुधवार काे शिवसेना यूबीटी की बैठक में मविआ से निकलकर अकेले अपने बल पर चुनाव लड़ने की मांग की गई है। इसका जवाब देते हुए कांग्रेस नेता विजय बडेट्टीवार ने कहा कि उनकी पार्टी भी इसके लिए तैयार है।

विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष और शिवसेना यूबीटी के नेता अंबादास दानवे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि आज बांद्रा में मातोश्री बंगले पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और नेताओं ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में रहकर चुनाव लडऩे से पार्टी को नुकसान हुआ है। सभी ने आगामी चुनाव स्वबल पर लडऩे की मांग की है। हालांकि इसपर अभी तक पार्टी अध्यक्ष ने कोई निर्णय नहीं लिया है।

अंबादास दानवे के व्यक्तव्य पर कांग्रेस नेता विजय बडेट्टीवार ने कहा कि महाविकास आघाड़ी को विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त नुकसान हुआ है। यह सही है, लेकिन नुकसान क्यों हुआ इसपर मविआ के नेता साथ बैठकर चर्चा करने वाले हैं, लेकिन पार्टी नेताओं की बैठक से पहले ही अगर कोई नेता इस तरह का व्यक्तव्य देता है तो कांग्रेस भी इसके लिए तैयार है। विजय बडेट्टीवार ने कहा कि इस संदर्भ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इस संबंध में निर्णय ले सकते हैं, लेकिन हम भी चाहते हैं कि अलग होकर आगामी चुनाव लड़ा जाए, इससे पार्टी को 288 विधानसभा क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Latest News