Sunday, January 5, 2025
Homeहेडलाइंसएमपी से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द, कई रेलगाड़ियों के मार्ग में...

एमपी से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द, कई रेलगाड़ियों के मार्ग में हुआ परिवर्तन

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य करने का निर्णय लिया गया है।

इस कार्य के दौरान पमरे से प्रारम्भ एवं टर्मिनेट होने वाली एवं गुजरने वाली निरस्त और मार्ग परवर्तित रेलगाड़ियाँ का विवरण इस प्रकार है। इसके अलावा एनआई कार्य के दौरान कुछ रेलगाड़ियों का ठहराव पथरिया रेलवे स्टेशन पर नहीं रहेगा। 

प्रारंभिक तिथियों के प्रस्थान स्टेशन से निरस्त रेलगाड़ियाँ

1) दिनांक 01 से 07 दिसम्बर 2024 तक बीना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा रद्द रहेगी।

2) दिनांक 01 से 07 दिसम्बर 2024 तक कटनी मुड़वारा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा-बीना रद्द रहेगी।

3) दिनांक 30 नवम्बर से 07 दिसम्बर 2024 तक बीना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 01885 बीना-दमोह रद्द रहेगी।

4) दिनांक 01 से 08 दिसम्बर 2024 तक दमोह से रवाना होने वाली गाडी संख्या 01886 दमोह-बीना रद्द रहेगी।

5) दिनांक 03 से 07 दिसम्बर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6) दिनांक 01 से 05 दिसम्बर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

प्रारंभिक तिथियों के प्रस्थान स्टेशन से मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियाँ

1) गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 02 एवं 06 दिसम्बर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी। 

2) गाड़ी संख्या 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 30 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी। 

ये रेलगाड़ियाँ पथरिया स्टेशन पर नहीं रुकेंगी

1) गाड़ी संख्या 18477/18478 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप। 

2) गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप। 

3) गाड़ी संख्या 22181/22182 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप। 

4) गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप। 

5) गाड़ी संख्या 11703/11704 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 03-03 ट्रिप। 

6) गाड़ी संख्या 11071/11072 एलएलटी-बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप। 

7) गाड़ी संख्या 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 03-03 ट्रिप। 

8) गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 01-01 ट्रिप। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर