Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसलगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी ने बनाया...

लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी लेकिन शुरुआती कारोबार के दौरान मुनाफावसूली के दबाव में कुछ देर के लिए सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लाल निशान में गिर गए। पहले घंटे के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने बाजार में अपना जोर बना दिया, जिसके कारण इन दोनों सूचकांकों ने न केवल वापस हरे निशान में रिकवरी की, बल्कि निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड भी बना दिया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुए। इसके अलावा एफएमसीजी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में भी लगातार खरीदारी होती रही। दूसरी ओर आईटी, रियल्टी और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 391.68 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 389.53 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,102 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,433 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,533 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 136 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,200 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,338 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 862 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान में और 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 200.96 अंक की मजबूती के साथ 72,627.60 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 117.96 अंक की कमजोरी के साथ 72,308.68 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से 3 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 455.29 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 72,881.93 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली की वजह से हुई मामूली बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 281.52 अंक की तेजी के साथ 72,708.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 62.75 अंक की बढ़त के साथ 22,103.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर 19.65 अंक की कमजोरी के साथ 22,021.05 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने आज का कारोबार खत्म होने की थोड़ी देर पहले 145.95 अंक की तेजी के साथ 22,186.65 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड गायब कर लिया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली होने की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 60 अंक टूट कर 81.55 अंक की मजबूती के साथ 22,122.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.99 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.81 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.22 प्रतिशत, सिप्ला 2.06 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 2 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, कोल इंडिया 3.96 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 1.38 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.30 प्रतिशत, विप्रो 1.30 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर