Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसएम्बाप्पे के दो गोलों की बदौलत पीएसजी चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में

एम्बाप्पे के दो गोलों की बदौलत पीएसजी चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में

मैड्रिड (हि.स.)। पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) ने मंगलवार देर रात किलियन एम्बाप्पे के दो गोल की बदौलत रियल सोसिदाद को 2-1 से हराकर चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इससे पहले अंतिम 16 के पहले लेग में पीएसजी ने रियल सोसिदाद को 2-0 से हराया था और अब इस जीत के साथ फ्रांसीसी टीम कुल स्कोर 4-1 के साथ अंतिम 8 में पहुंची।

इस मैच में पीएसजी ने तेज शुरुआत की और एम्बाप्पे ने मैच के 15वें मिनट में ही गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

मध्यांतर तक पीएसजी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी। मध्यांतर के बाद मैच के 56वें मिनट में एम्बाप्पे ने एक और बेहतरीन गोल कर पीएसजी को 2-0 से आगे कर दिया।

मैच के अंतिम मिनटों में मिकेल मेरिनो ने गोल कर रियल सोसिदाद का खाता खोला और स्कोर 2-1 हो गया, अंतिम सीटी बजने तक यही स्कोर रहा और पीएसजी ने मैच 2-1 से जीत लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर