Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसबिजली कंपनी के एमडी ने किया नव श्रृंगारित मुख्य अभियंता कार्यालय का...

बिजली कंपनी के एमडी ने किया नव श्रृंगारित मुख्य अभियंता कार्यालय का निरीक्षण

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने मंगलवार शाम पोलोग्राउंड स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने मुख्य अभियंता कार्यालय के नव श्रृंगारित एवं कार्यालयीन सुविधा के मद्देनजर तैयार कार्यालय का निरीक्षण किया।

इस कार्यालय को सिविल संकाय ने नए कार्यों के माध्यम से शासकीय कार्यों के लिए सुविधा संपन्न व अत्याधुनिक स्वरूप प्रदान किया है। अमित तोमर ने कर्मचारियों, अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया एवं शाखाओं के कामकाज के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने शासकीय कार्य समय पर करने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, मुख्य अभियंता इंदौर क्षेत्र एसआर बमनके, मुख्य अभियंता सिविल गिरीश व्यास, अधीक्षण अभियंता कामेश श्रीवास्तव, अनिल नेगी, कार्यपालन अभियंता राकेश जौहर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

वहीं अमित तोमर ने अप्रैल अंत में मुख्य अभियंता कार्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले अनुभाग अधिकारी मनोज राणा का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य की कामना भी की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर