Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसमिथुन चक्रवर्ती की हालत बेहतर, प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर लिया हालचाल

मिथुन चक्रवर्ती की हालत बेहतर, प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर लिया हालचाल

कोलकाता (हि.स.)। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की सेहत में और भी सुधार हुआ है। अपोलो अस्पताल सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार रात उन्होंने अच्छी नींद ली है। खाना खाया है और चिकित्सकों से सामान्य तरीके से बात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी फोन कर मिथुन चक्रवर्ती से बात की है। मिथुन के करीबी सूत्रों ने बताया कि रविवार रात पीएम मोदी का फोन आया था। उन्होंने अभिनेता से बात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मिथुन चक्रवर्ती ने फोन करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को ब्रेन स्ट्रोक के बाद मिथुन को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। रविवार को चिकित्सकों ने बताया था कि मिथुन लगभग स्वस्थ हो गए हैं, कुछेक जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा। रविवार को ही नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने भी अस्पताल में जाकर उनसे मुलाकात की थी। कई अन्य नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर