Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसएमपी को आज मिलेगी चौथी वंदे भारत, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुरुआत

एमपी को आज मिलेगी चौथी वंदे भारत, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुरुआत

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश को चौथी वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन का ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में स्टॉपेज होगा। यह बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात है।

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक साथ 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, यह ट्रेन 15 मार्च से नियमित चलेगी। सोमवार को छोड़कर इस ट्रेन का सप्ताह में छह दिन संचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 22470 वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होगी। इसके बाद 6ः35 बजे पलवल, 7ः45 बजे आगरा कैंट, 9ः15 बजे ग्वालियर, 10ः35 बजे झांसी पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन का पांच-पांच मिनट का स्टापेज रहेगा। यह ट्रेन सुबह 11ः40 बजे ललितपुर पहुंचेगी, जहां इसे 10 मिनट का स्टापेज दिया गया है। ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर दो-दो मिनट के लिए रुकेगी। दोपहर 2ः20 बजे खजुराहो पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 22469 वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो से दोपहर 2ः50 बजे रवाना होगी। शाम 6ः30 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी। इसके ग्वालियर आने का समय 7ः35 बजे तय किया गया है। इसके बाद आगरा स्टेशन पर रात 9ः05 बजे पहुंचेगी। इसके हजरत निजामुद्दीन पहुंचने का समय रात 11ः10 बजे रहेगा। उल्लेखनीय है कि खजुराहो विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहां दुनियाभर से पर्यटक आते हैं। इस ट्रेन के संचालन से मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर