Thursday, January 23, 2025
HomeहेडलाइंसMPPMCL Summer Camp: सरगम से लेकर त्रि‍ताल तक का प्रश‍िक्षण पा रहे...

MPPMCL Summer Camp: सरगम से लेकर त्रि‍ताल तक का प्रश‍िक्षण पा रहे नवोदित गायक और वादक

जबलपुर (लोकराग)। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कला व सांस्कृतिक शि‍विर के अंतर्गत गायन व वादन का प्रश‍िक्षण नये आयाम स्थापित कर रहा है। 19 लड़के व 12 लड़कियां बुनियादी प्रश‍िक्षण अर्जित कर कुशल गायक व वादक बनने की राह पर हैं।

प्रद्युम्न कायंदे, सुरेश मुदिराज व प्रखर ध्रुव प्रश‍िक्षु लड़को व लड़कियों को गायन व वादन की बारीकियों का प्रश‍िक्षण दे रहे हैं। एक माह के प्रश‍िक्षण के उपरांत समापन समारोह में सभी प्रश‍िक्षु सरस्वती वंदना, प्रार्थना, गायन व वादन की जुगलबंदी के साथ तबले की प्रस्तुति देंगे।

गायन के पांच प्रमुख घटक पर विशेष ध्यान

गायन व वादन प्रश‍िक्षण के अंतर्गत संगीत प्रश‍िक्षुओं को सरगम का अभ्यास करवाया जाता है। संगीत प्रश‍िक्षक प्रद्युम्न कायंदे ने जानकारी दी कि प्रश‍िक्षुओं को मूल तत्व नोट्स, स्केल, ताल, लय, माधुर्य, सद्भाव व रूप का प्रश‍िक्षण दिया जा रहा है। गायन प्रश‍िक्षक व वरिष्ठ गायक सुरेश मुदिराज ने जानकारी दी कि प्रश‍िक्षण सत्र में गायन के पांच प्रमुख घटक श्वास, पिच, लय, उच्चारण और आवाज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अभ्यास से प्रश‍िक्षु अपनी असली आवाज खोजने के लिए महारत हासिल कर रहे हैं। समापन समारोह में प्रस्तुति के लिए सरस्वती वंदना के साथ प्रार्थना-‘हम को मन की शक्त‍ि देना’ की प्रस्तुति के लिए तैयारी की जा रही है। समारोह में भाई-बहिन की जोड़ी गायन व तबले पर जुगलबंदी प्रस्तुत करेगी।

त्रि‍ताल में सामूहिक प्रस्तुति

वादन के प्रश‍िक्षक प्रद्युम्न कायंदे ने जानकारी दी कि प्रश‍िक्षण श‍िविर में गायन के साथ वादन में तबला, हारमोनियम व स‍िंथेसाइजर का प्रश‍िक्षण दिया जा रहा है। नवोदित ने तबला वादन में विशेष रूचि प्रगट की है। प्रश‍िक्षण श‍िविर में तबले पर फिंगरिंग के पश्चात् तबला वादन में प्रारंभ‍िक ताल, छह मात्रा के ताल में दादरा, सात मात्रा का रूपक ताल व आठ मात्रा का कहरवा ताल को स‍िखाया जा रहा है। समापन समारोह में नवोदित वादक तबले पर त्रि‍ताल में सामूहिक प्रस्तुति देंगे। नवोदित वादकों द्वारा हारमोनियम व सिंथेसाइजर पर संगत के साथ व‍िश‍िष्ट प्रस्तुति देंगे। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि गायन व वादन प्रश‍िक्षण श‍िविर को अच्छा प्रतिसाद मिला है। एक माह के अल्प प्रश‍िक्षण में ही प्रश‍िक्षुओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से सब लोग उत्साहित हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर