Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसजापान की नाओमी ओसाका ने जीता यूएस ओपन 2020 का खिताब

जापान की नाओमी ओसाका ने जीता यूएस ओपन 2020 का खिताब

जापान की नाओमी ओसाका ने बेलारूस की विक्‍टोरिया अजारेंका को पराजित कर यूएस ओपन 2020 का खिताब जीत लिया है। ये नाओमी ओसाका के करियर का यह तीसरा ग्रैंडस्‍लैम खिताब है।

चौथी वरीय ओसाका ने गैरवरीय अजारेंका को फ्लशिंग मीडोज पर आर्थर एश स्‍टेडियम में 1-6, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

इससे पहले ओसाका 2018 यूएस ओपन और 2019 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर