Friday, December 27, 2024
Homeहेडलाइंसनिसान मोटर 9,000 कर्मचारियों की करेगा छंटनी

निसान मोटर 9,000 कर्मचारियों की करेगा छंटनी

लंदन (हि.स.)। दुनिया की प्रमुख ऑटो मोबाइल कंपनी निसान मोटर 9,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। साथ ही अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के मासिक वेतन में कटौती करने की घोषणा की है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, निसान मोटर ने आज कहा कि वह 9,000 नौकरियों की छंटनी कर देगी और अपनी वैश्विक उत्पादन क्षमता को 20 प्रतिशत तक कम करेगी। उल्लेखनीय है कि निसान अपने सभी मुख्य बाजारों में कमजोर बिक्री से जूझ रही है।

कंपनी ने कहा कि जापानी ऑटो निर्माता के मुख्य कार्यकारी मकोतो उचिडा ने अपने मासिक वेतन में 50 प्रतिशत की कटौती पर सहमति जताई है।

यह कदम निसान के परिचालन लाभ में भारी गिरावट के बाद आया है। यह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 90 प्रतिशत गिरकर 214 मिलियन डॉलर हो गया। इस अवधि के दौरान कंपनी के सभी प्रमुख उत्तरी अमेरिका, जापान और चीन के बाजारों में खुदरा बिक्री में गिरावट आई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर