Wednesday, February 19, 2025
Homeहेडलाइंसवक्फ नोटिस के चलते किसी किसान को बेदखल नहीं किया जाएगाः सिद्धारमैया

वक्फ नोटिस के चलते किसी किसान को बेदखल नहीं किया जाएगाः सिद्धारमैया

नई दिल्ली (हि.स.)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज कहा कि वक्फ संबंधित नोटिस के चलते किसी भी किसान को उसकी जमीन से बेदखल नहीं किया जाएगा। अगर किसानों को नोटिस जारी किया गया है तो उसे वापस लिया जाएगा।

उन्होंने विजयपुर, यादगिरि और धारवाड़ जिलों में वक्फ संपत्ति के रूप में किसानों को दिए गए नोटिस के बारे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक प्रश्न का जवाब देते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री कृष्णाबैरे गौड़ा, विजयपुर जिला प्रभारी मंत्री एमबी पाटिल और वक्फ मंत्री जमीर अहमद ने कल संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में सफाई दी है।

Related Articles

Latest News