रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 43 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों के संचालन से कुल मिलाकर 211 फेरों की सेवाएँ महाकुंभ मेले के लिए दी जा रही हैं।
इन ट्रेनों में से दिनांक 18 जनवरी को पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है-
वापी से गया महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09017 वापी-गया महाकुंभ स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.01.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन वापी से सुबह 08:20 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशन होते हुए रात्रि 22:55 बजे इटारसी, अगले दिन 19 जनवरी को रात्रि 02:40 बजे जबलपुर, 03:50 बजे कटनी, 04:38 बजे मैहर, 06:20 बजे सतना, 08:40 बजे मानिकपुर, 10:25 बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन गया को जायेगी I
महाकुंभ मेला प्रयागराज से वापसी की ट्रेनें
गया से वापी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09018 गया-वापी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन गया से रात्रि 22:00 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशन होते हुए अगले दिन 18 जनवरी को सुबह 05:50 बजे प्रयागराज छिवकी, 08:55 बजे मानिकपुर, 12:20 बजे सतना, 12:53 बजे मैहर, 13:40 बजे कटनी, 14:40 बजे जबलपुर एवं 20:50 बजे इटारसी स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन वापी को जायेगीI
मऊ से पुणे महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01456 मऊ-पुणे महाकुंभ स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन मऊ जं. से रात्रि 23:50 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशन होते हुए अगले दिन 18 जनवरी को सुबह 09:10 बजे प्रयागराज छिवकी, 12:18 बजे मानिकपुर, 13.50 बजे सतना, 14.23 बजे मैहर, 15.00 बजे कटनी, 17:00 बजे जबलपुर, 18:18 बजे नरसिंहपुर, 19:23 बजे पिपरिया एवं 22:30 बजे इटारसी स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन पुणे को जायेगीI
गोमती नगर से मद्रास महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 06002 गोमती नगर-मद्रास महाकुंभ स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.01.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन गोमती नगर से सुबह 03:45 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशन होते हुए समय 14:20 बजे प्रयागराज छिवकी, 17:00 बजे मानिकपुर, 18:05 बजे सतना, 18:38 बजे मैहर, 19:25 बजे कटनी, 21:00 बजे जबलपुर एवं अगले दिन 19 जनवरी को रात्रि 00:25 बजे नैनपुर जं. स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन मद्रास को जायेगीI