Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंससुशासन-जनसेवा के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम लोकसभा चुनावों में जनता...

सुशासन-जनसेवा के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम लोकसभा चुनावों में जनता के बीच जाएंगे: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा-एनडीए चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हम सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लटेफार्म एक्स के माध्यम से कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। भाजपा-एनडीए इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मैं यह साफ तौर पर देख रहा हूं कि आने वाले 5 वर्ष हमारे उस सामूहिक संकल्प का कालखंड होगा, जिसमें हम भारत की अगले एक हजार वर्ष की विकास यात्रा का रोडमैप तैयार करेंगे। ये समय भारत के सर्वांगीण विकास, समावेशी समृद्धि और वैश्विक नेतृत्व का साक्षी बनेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे मेरे देशवासियों के, विशेष रूप से गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के आशीर्वाद से असीम शक्ति मिलती है। जब मेरे देशवासी ये कहते हैं, “मैं हूं मोदी का परिवार” तो इससे मुझे विकसित भारत के निर्माण के लिए और अधिक मेहनत करने का उत्साह मिलता है। हम विकसित भारत के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे और ये लक्ष्य हासिल करके रहेंगे। यही समय है, सही समय है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर