Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसटी20 विश्वकप का खिताब जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया को...

टी20 विश्वकप का खिताब जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई

नई दिल्ली (हि.स.)। टी20 विश्वकप जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन देश के गांव, गली महल्लों में आपने सबका दिल जीत लिया है।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विश्व चैम्पियन बनने पर टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने 17 साल बाद विश्वकप का खिताब जीता। मैच में विराट कोहली, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह चमके। इस अविश्वसनीय जीत पर हर भारतीय को गर्व है। आपकी उपलब्धियों का हमेशा जश्न मनाया जाएगा और उन्हें संजोया जाएगा। हम भविष्य के मैचों में आपका समर्थन और उत्साहवर्धन जारी रखने के लिए तत्पर हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर