Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसलाइव शतरंज रेटिंग में 2800 का आंकड़ा पार करने पर अर्जुन एरिगैसी...

लाइव शतरंज रेटिंग में 2800 का आंकड़ा पार करने पर अर्जुन एरिगैसी को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी को लाइव शतरंज रेटिंग में 2800 का आंकड़ा पार करने पर बधाई दी।

पीएम मोदी ने भारतीयों को गौरवान्वित करने के लिए उनकी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ता की भी प्रशंसा की, साथ ही कहा कि इससे कई और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा, “लाइव शतरंज रेटिंग में 2800 का आंकड़ा पार करने पर अर्जुन एरिगैसी को बधाई! यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। इनकी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ता ने हमारे पूरे देश को गौरवान्वित किया है। एक महान व्यक्तिगत उपलब्धि होने के अलावा यह कई और युवाओं को शतरंज खेलने और वैश्विक मंच पर चमकने के लिए प्रेरित करेगी। उनके भावी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”

संबंधित समाचार

ताजा खबर