Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसवाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार भाजपा का टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री...

वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार भाजपा का टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताई

वाराणसी (हि.स.)। वाराणसी संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार भाजपा से टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुशी जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार देर शाम अपने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर लिखा, मैं भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं और करोड़ों निस्वार्थ पार्टी कार्यकर्ताओं के मुझ पर विश्वास करने के लिए नमन करता हूं। तीसरी बार काशी की बहन और भाइयों की सेवा के लिए तत्पर हूॅं।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि 2014 में मैं लोगों के सपने को पूरा करने और गरीबों में से सबसे गरीब को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ काशी गया था। पिछले 10 वर्षो में,हमने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है और बेहतर काशी की दिशा में काम किया है। ये प्रयास और भी जोर से जारी रहेंगे। काशी की जनता के आर्शिवाद के लिए मै भी विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं,जो मै बहुत प्यार करता हूं।

उधर प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार काशी से चुनाव लड़ने पर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। शनिवार शाम से लेकर रविवार को भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने खुशी जताई और प्रधानमंत्री मोदी के जीत की हैट्रिक के लिए संकल्प लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर