Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसभारत-नेपाल के बीच जारी सीमा विवाद को खुले हृदय से सुलझाने पीएम...

भारत-नेपाल के बीच जारी सीमा विवाद को खुले हृदय से सुलझाने पीएम ओली का प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह

काठमांडू (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि भारत के साथ रहे सीमा विवाद को खुले मन से चर्चा कर सुलझाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ओली ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि बड़े देश के नेता होने के नाते दिल भी बड़ा कर इस मुद्दे को सुलझाया जा सकता है।

नेपाल और भारत के बीच जलस्रोत समझौते और उसके प्रभाव को लेकर लिखित एक पुस्तक का विमोचन करते हुए प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि वैसे तो दोनों देशों के बीच सारे विवादों का समाधान हो चुका है पर जो थोड़ा बहुत सीमा से जुड़ा विवाद रह गया है वह भी जल्द ही समाधान होने का विश्वास है। ओली ने कहा कि बड़े हृदय के साथ खुले मन से अगर प्रयास किया गया तो जल्द ही यह विवाद भी सुलझ जाएगा।

बांग्लादेश के साथ सीमा विवाद सुलझाने के भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास की सराहना करते हुए ओली ने कहा कि बड़े और खुला हृदय के साथ प्रयास करने पर दशकों पुराना सीमा विवाद हल हो गया तो नेपाल के साथ भी यह विवाद सुलझ सकता है। उन्होंने कहा कि यदि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी चाहें तो नेपाल के साथ सीमा विवाद को सुलझा सकते हैं।

ओली ने यह भी कहा कि उनके और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की सहमति में दोनों देशों के बीच रहे पुराने सन्धि समझौते और सीमा विवाद की पहचान और उसके निवारण के लिए 2015 में प्रबुद्ध नागरिक समूहों की समिति बनाई गई थी, जिसका रिपोर्ट तैयार हो गया है।

ओली ने बताया कि इस समय वो भी प्रधानमंत्री हैं और भारत में मोदी जी भी हैं इसलिए वो भारतीय प्रधानमंत्री से आग्रह करना चाहते हैं कि इस रिपोर्ट को वो स्वीकार कर पुराने सन्धि समझौते का पुनरावलोकन किया जाए और सीमा विवाद के निस्तारण के लिए उसमे दिए गए सुझाव पर विचार किया जाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर