Friday, December 27, 2024
Homeहेडलाइंससंभल में बिगड़े हालातों को लेकर पुलिस अलर्ट, मुस्लिम बहुल इलाकों में...

संभल में बिगड़े हालातों को लेकर पुलिस अलर्ट, मुस्लिम बहुल इलाकों में ड्रोन से निगरानी

जालौन (हि.स.)। यूपी के संभल जिले में भड़की हिंसा के बाद बिगड़े हालातों को देखते हुए पूरे राज्य में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जालौन में भी पुलिस ने पीएसी बल के साथ मुस्लिम बहुल इलाकों में पैदल गश्त की और ड्रोन के जरिए निगरानी की है।

कोर्ट के आदेश पर एक मस्जिद में होने वाले सर्वे को लेकर संभल में भड़की हिंसा के बाद पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जनपद जालौन में भी पुलिस और पीएसी बल लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सोमवार की देर रात तक जिले की हर तहसील में भी ड्रोन से निगरानी की गई।

पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार की अगुवाई में कोतवाली पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने भगतसिंह चौराह, बलदाऊ चौक, स्टेशन रोड आदि मुस्लिम बहुल इलाकों में पैदल गश्त की और ड्रोन के जरिए छतों आदि की निगरानी की। उन्होंने मस्जिदों के मौलवियों से भी बात कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने इलाकाई लोगों से बातचीत करते शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर