Thursday, January 23, 2025
HomeहेडलाइंसMPEBTKS के ज्ञापन पर संविदा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए...

MPEBTKS के ज्ञापन पर संविदा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री ने लिखा ऊर्जा मंत्री को पत्र

लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को संविदा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में पत्र लिखा है।

लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ जबलपुर के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में उन्होंने बिजली कंपनियों के अधीनस्थ कार्यरत संविदा कर्मचारियों हेतु लागू सेवा तथा अनुबंध की शर्तों में संशोधन करते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण कराये जाने हेतु आग्रह किया है।

आपसे अनुरोध है, कृपया ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं के न्यायोचित निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर