Monday, January 27, 2025
Homeहेडलाइंसरेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए स्टेशनों...

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए स्टेशनों का किया निरीक्षण

प्रयागराज (हि.स.)। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने शनिवार की शाम तक महाकुम्भ के तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, झूंसी, रामबाग, नैनी, छिवकी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधाओं का इंतजाम, वैकल्पिक योजनाओं एवं निर्माणाधीन कार्यों का जायजा भी लिया और आवश्यक निदेश भी दिये।

अध्यक्ष ने आगामी कुम्भ मेला के तहत कराए जाने वाले सभी कार्यों की प्रगति का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय में उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करने हेतु अपने सुझाव एवं आवश्यक निर्देश दिये। इसके बाद अध्यक्ष ने झूँसी एवं रामबाग स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा कुम्भ मेले की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में स्टेशनों पर चल रहे यात्री सुविधा विस्तार कार्यों की समीक्षा की और संतोष व्यक्त किया।

चेयरमैन ने झूंसी-रामबाग के मध्य गंगा नदी पर दोहरीकरण के अंर्तगत बन रहे महत्वपूर्ण रेल ब्रिज सं 111 पर मोटर ट्राली से निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के इंजीनियरों के साथ प्रगति की समीक्षा की। इस महत्वपूर्ण पुल में 76.2 मीटर स्पान के 24 गार्डर हैं तथा इसकी लम्बाई लगभग दाे किमी. है। कार्य अंतिम चरण में है। झूँसी-प्रयागराज रेल खंड में 96 प्रतिशत फार्मेशन वर्क पूरा हो गया है। उन्होंने झूंसी स्टेशन पर निर्माणाधीन सेकण्ड एन्ट्री के सर्कुलेटिंग एरिया में बन रहे यात्री प्रतीक्षालय, बाउन्ड्री वाल, हाई मास्ट लाइट, अस्थाई शौचालय आदि का निरीक्षण किया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग गेट, स्टेशन आदि को देखा और सभी जगह कार्य बड़ी गति से चल रहे है। कई कार्य पूरा कर लिया है और अन्य विभिन्न कार्य भी कुम्भ मेला से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। कुम्भ मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को पिछले कुम्भ की बजाय इस बार नई स्टेशन बिल्डिग, प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाए रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज आदि बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। कानपुर दिशा से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए सुबेदारगंज स्टेशन का विकास किया जा रहा है। अपने निरीक्षण के अंत में उन्होंने इस स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया और रेल ओवर रेल ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में तीनों ज़ोन के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सतीश कुमार ने कहा कि सभी पक्षों के मध्य महाकम्भ के दौरान समुचित संवाद और समन्वय बनाए रखा जाए। सभी कार्य निर्धारित तिथि से पहले पूरे कर लिए जाएं। मंडल रेल प्रबंधक मेला अवधि मे प्रमुख स्नान पर्वों में अपने अधिकार क्षेत्र में डी-1 से डी-2 तक कैंप करेंगे। साथ ही मेला ड्यूटी पर अन्य स्थानों से आने वाले सभी कर्मचारियों का पूरा ध्यान रखा जाए। सभी फुट ओवर ब्रिजों पर लाइटिंग और बैक अप की समुचित व्यवस्था रहे। एफओबी क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए के सीसीटीवी फुटेज की सघन निगरानी सुनिश्चित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। निरीक्षण में उत्तर मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक जोगेंदर सिंह लाकरा, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, अशोक वर्मा, पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बडोनी, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ उत्तर रेलवे एस.एम. शर्मा एवं मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे विनीत कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर