Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसपैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, 50 फीसदी घटाया...

पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, 50 फीसदी घटाया गया किराया

पटना (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को किराये में राहत दी है। पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों के टिकट की कीमतें 40 से 50 फीसदी तक घटाई गयी है। इसके बाद हर तेज ट्रेन में सफर करने वाले रेल यात्री को काफी राहत मिलेगी। यह फैसला आज से ही लागू माना जाएगा। रेलवे ने नोटिफिकेशन के जरिए इस निर्णय की सूचना सभी बुकिंग रिजर्वेशन सुपरवाइजर्स को दी गई है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन और जीरो नंबर से शुरू होने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों का किराया 50 फीसदी तक घटा दिया गया है। साथ ही अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम एप पर भी किराए में बदलाव किए गए हैं। यह बदला हुआ किराया देशभर में उन सभी एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू ट्रेन पर लागू होगा, जिन्हें पहले पैसेंजर ट्रेन कहा जाता था।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पैसेंजर और मेमू ट्रेन के सेकंड क्लास का किराया कोविड 19 के बाद न्यूनतम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था। साथ ही पैसेंजर ट्रेन की बजाय एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू/डेमू एक्सप्रेस का नाम दिया गया था। अब इस सिस्टम को खत्म कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 लॉकडाउन के बाद शुरू की गई ट्रेन सर्विस में इन पैसेंजर ट्रेनों का किराया दोगुना कर दिया गया था। इसकी वजह यह थी कि ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का दर्जा देकर चलाया जाता था। पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पैसेंजर एसोसिएशन भी इस बढ़े हुए किराए के खिलाफ आवाज उठा रहे थे कि अब उन्हें अनावश्यक रूप से बढ़े हुए किराए का भुगतान करना पड़ रहा था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर