Saturday, December 28, 2024
Homeहेडलाइंसविशेष किराए पर त्यौहार स्‍पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे

विशेष किराए पर त्यौहार स्‍पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे

मुंबई (हि. स.)। इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष किराए पर नौ फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है-

ट्रेन संख्‍या 09021/09022 उधना-भावनगर स्पेशल (साप्ताहिक) [20 फेरे]: ट्रेन संख्‍या 09021 उधना-भावनगर स्पेशल हर सोमवार को उधना से 22.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.45 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर, 2024 से 30 दिसंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09022 भावनगर-उधना स्पेशल हर मंगलवार को भावनगर से 19.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.10 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 अक्टूबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, गांधीग्राम, सरखेज, ढोलका, धंधुका, बोटाद, ढोला, सोनगढ़, सिहोर और भावनगर पारा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास, सेकेंड क्लास सिटिंग और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09011/09012 उधना – गया – वडोदरा स्पेशल [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09011 उधना- गया स्पेशल शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 07.00 बजे गया पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09012 गया- वडोदरा स्पेशल रविवार, 27 अक्टूबर 2024 को 10.00 बजे गया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, चुनार, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09011 का सायन, भरूच और वडोदरा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09003/09004 वापी-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल [02 फेरे] : ट्रेन संख्या 09003 वापी-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 को वापी से 12.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09004 दिल्ली-वापी स्पेशल शनिवार, 26 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09.30 बजे वापी पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09461/09462 अहमदाबाद – दानापुर स्पेशल (साप्ताहिक) [08 फेरे] : ट्रेन संख्‍या 09461 अहमदाबाद- दानापुर स्पेशल हर शनिवार को अहमदाबाद से 08.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर, 2024 से 16 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09462 दानापुर – अहमदाबाद स्पेशल हर रविवार को दानापुर से 21.55 बजे रवाना होगी और मंगलवार को 07.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर, 2024 से 17 नवंबर, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, बियावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर और आरा स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09403/09404 अहमदाबाद – बनारस स्पेशल (साप्ताहिक) [06 फेरे] : ट्रेन संख्‍या 09403 अहमदाबाद- बनारस स्पेशल हर मंगलवार को अहमदाबाद से 22.40 बजे रवाना होगी और गुरुवार को 04.05 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 अक्टूबर, 2024 से 12 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09404 बनारस- अहमदाबाद स्पेशल हर गुरुवार को बनारस से 07.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 18.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अक्टूबर, 2024 से 14 नवंबर, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09467/09468 अहमदाबाद- जयनगर स्पेशल [02 फेरे] : ट्रेन संख्‍या 09467 अहमदाबाद- जयनगर स्पेशल शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 को अहमदाबाद से 16.35 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 07.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09468 जयनगर- अहमदाबाद स्पेशल रविवार, 27 अक्टूबर, 2024 को 10.30 बजे जयनगर से रवाना होगी और मंगलवार को 01.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09445/09446 साबरमती-लखनऊ स्पेशल (साप्ताहिक) [10 फेरे] :ट्रेन संख्या 09445 साबरमती-लखनऊ स्पेशल प्रत्येक बुधवार को साबरमती से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 अक्टूबर, 2024 से 27 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09446 लखनऊ-साबरमती स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को लखनऊ से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अक्टूबर, 2024 से 28 नवंबर, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09115/09116 वडोदरा – गया स्पेशल [02 फेरे] : ट्रेन संख्‍या 09115 वडोदरा- गया स्पेशल मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 को वडोदरा से 00.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे गया पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09116 गया- वडोदरा स्पेशल बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 को गया से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, चुनार, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09597/09598 राजकोट – गोरखपुर स्पेशल (साप्ताहिक) [10 फेरे] : ट्रेन संख्या 09597 राजकोट-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को राजकोट से 15.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 अक्टूबर, 2024 से 27 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09598 गोरखपुर-राजकोट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 23.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 10.00 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अक्टूबर, 2024 से 28 नवंबर, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, इटावा, गोविंदपुरी, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर