Friday, January 24, 2025
Homeहेडलाइंस'रामायण' में श्री राम की मां कौशल्या का किरदार निभाएंगी इंदिरा कृष्णन

‘रामायण’ में श्री राम की मां कौशल्या का किरदार निभाएंगी इंदिरा कृष्णन

रणबीर कपूर की ”रामायण” को लेकर हर कोई उत्सुक है। इस फिल्म में रणबीर भगवान श्री राम का किरदार निभाएंगे। ”रामायण” की कास्टिंग को लेकर निर्माता एक के बाद एक खुलासा कर रहे हैं। ”रामायण” की कास्टिंग को लेकर एक और अहम जानकारी सामने आ रही है। फिल्म में श्रीराम की मां कौशल्या का किरदार निभाने के लिए एक टीवी एक्ट्रेस को फाइनल किया गया है।

जिन लोगों ने फिल्म ”एनिमल” देखी है, उन्हें याद होगा कि फिल्म में एक जानी-मानी अभिनेत्री ने रश्मिका की मां की भूमिका निभाई थी। इनका नाम इंदिरा कृष्णन है। अब इंदिरा रणबीर कपूर की ”रामायण” में माता कौशल्या का किरदार निभाएंगी। इंदिरा एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं। इंदिरा कृष्णन ”केसर”, ”कहानी घर घर की” और ”ये है चाहतें” जैसी कई सुपरहिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।

फिल्म ”रामायण” की कास्टिंग की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर श्री राम किरदार निभा रहे हैं। सॉई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही है। चर्चा है कि लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका निभाएंगी और विजय सेतुपति बिभीषण की भूमिका निभाएंगे। हनुमान के लिए सनी देओल को चुना गया है। रावण का किरदार साउथ सुपरस्टार यश निभाएंगे। फिल्म ”रामायण” का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं और यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर