Thursday, January 23, 2025
HomeहेडलाइंसRanji Trophy: हिमाचल ने छह विकेट खोकर 243 रन बनाए, दिल्ली के...

Ranji Trophy: हिमाचल ने छह विकेट खोकर 243 रन बनाए, दिल्ली के स्कोर से अभी भी 21 रन पीछे

धर्मशाला (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल व दिल्ली के बीच खेले जा रहे रणजी ट्राफी मुकाबले में शनिवार को मैच के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक एचपीसीए ने छह विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए हैं। दिल्ली के पहली पारी के 264 रनों के स्कोर के जबाव में 243 रनों के स्कोर के बावजूद हिमाचल अभी 21 रन पीछे है।

हिमाचल ने शुक्रवार को मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक प्रशांत चोपड़ा का विकेट गंवा कर 24 रन बना लिए थे, जबकि दूसरे दिन हिमाचल ने अपने स्कोर में 219 रन और जोड़ लिए हैं और अभी भी चार विकेट बची हैं। शनिवार को आगे खेलते हुए एचपीसीए की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर स्कोर को 243 तक पहुंचा दिया और अब हिमाचल दिल्ली से 21 रन पीछे है। हिमाचल की ओर से 48 रनों के साथ ऋषि धवन और 16 रनों के साथ मकुल नेगी क्रीज पर डटे हुए हैं।

हिमाचल की ओर से प्रवीण ठाकुर ने 85, अंकित कल्सी ने 44 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से सिद्धांत शर्मा ने तीन, हिमांशु चौहान ने दो और अखिल चौधरी ने एक विकेट हासिल किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर