Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसबिजली कर्मियों से मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ ही पूरी...

बिजली कर्मियों से मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ ही पूरी बस्ती में ताबड़तोड़ कार्यवाही

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर सिटी सर्किल के पश्चिम संभाग में आज 24 मई 2024 को सुबह करीब 9:30 बजे लाइन रखरखाव कार्य के दौरान अन्ना मोहल्ला उजार पुरवा में पेड़ की टहनी काटने को लेकर नागराज नायडू, केशव, मोहन और अन्य एक व्यक्ति के द्वारा विवाद कर देवेंद्र पटेल लाइन कर्मचारी और विष्णु प्रताप पटेल बाह्य स्रोत कर्मचारी के साथ मारपीट की गई जिससे उन दोनों कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई।

इसके उपरांत अधीक्षण अभियंता अपने अधीनस्थ कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ लॉर्डगंज थाना में उपस्थित होकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतू आग्रह किया गया तथा मामले की गंभीरता से अवगत कराया गया। तत्पश्चात लार्डगंज पुलिस द्वारा घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट क्रमांक 269/2024 भारतीय दंड संहिता की धाराएं 186, 294, 353, 323, 506 और 34 के तहत दर्ज की गई है।

इसके उपरांत कार्यपालन अभियंता नगर संभाग पश्चिम के द्वारा अपने कर्मचारी अधिकारी के साथ लॉर्डगंज थाना के बल के साथ वहां बकाया राशि पे विद्युत विच्छेदन एवं बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ प्रकरण एवं अन्य वैधानिक कारवाइयां की जा रही है।

वहीं पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक ने इस घटना की घोर निंदा की है एवं सभी कर्मचारियों को निर्भीक हो कर काम करने को कहा है। साथ ही कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम आपके साथ है तथा पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि दोषीयों को तत्‍काल गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावें, जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

संबंधित समाचार

ताजा खबर