Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसरालोद ने यूपी की दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान

रालोद ने यूपी की दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान

लखनऊ (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए गठबंधन में मिली उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर सोमवार को अपने पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

जयंत ने बागपत लोकसभा क्षेत्र से डॉ. राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बिजनौर लोकसभा सीट से विधायक चंदन सिंह को लोकसभा सीट से उतारने का एलान किया है। इसके साथ ही रालोद अध्यक्ष ने यूपी में विधान परिषद के लिए मथुरा से योगेश नौहार को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के उम्मीदवारों का एलान रालोद पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से जयंत चौधरी ने पोस्ट कर दी है।

उल्लेखनीय है कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सपा का साथ छोड़कर एनडीए गठबंधन के साथ चले गए थे। भाजपा ने गठबंधन में उन्हें यूपी में लोकसभा की दो सीटें दी थीं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर