Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसलव मैरिज के बाद नहीं रहता रोमांस: जया बच्चन

लव मैरिज के बाद नहीं रहता रोमांस: जया बच्चन

बॉलीवुड में अनुभवी अभिनेत्री जया बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती हैं। कभी अपने लापरवाह स्वभाव की वजह से तो कभी अपनी निजी जिंदगी की वजह से। अब जया बच्चन का बयान कि, लव मैरिज के बाद भी रिश्ते में कोई रोमांस नहीं रह जाता है, सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

जया बच्चन हाल ही में श्वेता बच्चन और नव्या नंदा के पॉडकास्ट पर नजर आईं। पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल, नव्या’ का प्रोमो हाल ही में जारी किया गया है। इस पॉडकास्ट में जया बच्चन ने अपनी निजी जिंदगी पर टिप्पणी की। इस प्रोमो में उन्होंने अपनी शादी और शादी के बाद जिंदगी में आने वाले अंतर के बारे में भी बात की।

नव्या ने जया बच्चन से सवाल पूछा कि ‘जया-इंग’ शब्द का वास्तव में क्या अर्थ है। इस पर वे शब्द का अर्थ समझाती हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि शादी के बाद पति-पत्नी का रिश्ता कैसा होता है। उन्होंने कहा, “शादी के बाद रोमांस खत्म हो जाता है। उनके इस वाक्य पर श्वेता ने भी प्रतिक्रिया दी। श्वेता ने कहा, ‘मुझे पता है कि मेरे घर में क्या हो रहा है।’ इस दौरान जया ने नव्या से इस पॉडकास्ट के नाम को लेकर पूछा कि उन्होंने शो का नाम ‘व्हाट द हेल नव्या’ क्यों रखा। जया बच्चन ने नव्या को एक सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें इसका नाम ‘व्हाट स्वीट नव्या’ रखना चाहिए था।

नव्या नंदा ने ‘व्हाट द हेल, नव्या’ सीजन 2 की घोषणा की

पॉडकास्ट के प्रीमियर से पहले नव्या नंदा ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “हम ‘व्हाट द हेल नव्या’ के नए सीज़न के लिए उत्साहित हैं। हम गपशप में बहुत व्यस्त हैं। मां और दादी के साथ नया सीज़न आपके लिए तैयार है।”

संबंधित समाचार

ताजा खबर