Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंससर्जरी के बाद सैफ अली खान को कोकिलाबेन अस्पताल से मिली छुट्टी

सर्जरी के बाद सैफ अली खान को कोकिलाबेन अस्पताल से मिली छुट्टी

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को कल कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे सैफ के फैंस चिंतित हो गए थे। अभिनेता की कल ट्राइसेप सर्जरी हुई। 53 साल के सैफ अली खान फिल्म ‘देवरा’ की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीक्वेंस शूट करते समय घायल हो गए थे। इसके चलते कल सोमवार को उनका ऑपरेशन किया गया। आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से घर आने के बाद सैफ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सर्जरी के बाद सैफ अली खान काफी फिट नजर आ रहे हैं। उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई दिख रही है क्योंकि उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है। उन्होंने काली टी-शर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई है और आंखों पर चश्मा लगाए हुए काफी कूल लग रहे हैं। उनके साथ बेबो करीना कपूर खान भी नजर आ रही हैं। सैफ सभी को हाथ हिलाकर कहते नजर आ रहे हैं कि वह ठीक हैं।

मीडिया से बात करते हुए सैफ ने कहा, ”मैंने पहले चोट को नजरअंदाज किया था, लेकिन फिर ये बढ़ गया। वर्कआउट करते समय चोट और गंभीर हो गई। धक्का लगने से मुझे और दर्द हुआ। इसलिए मुझे एमआरआई करना पड़ा, क्योंकि दर्द तब शुरू हुआ जब मैं नए साल की छुट्टियों पर गया था। तब मुझे एहसास हुआ कि मेरी ट्राइसेप बुरी तरह घायल हो गई है।

उन्होंने आगे कहा, “मैंने देवारा सिनेमा की कुछ प्रतिबद्धताएं पूरी करने के बाद सर्जरी कराने का फैसला किया। तभी डॉक्टरों को भी एहसास हुआ कि सर्जरी की तत्काल आवश्यकता है। डॉक्टर ने अपना काम अच्छे से किया और सर्जरी सफल रही। अगर सर्जरी नहीं हुई होती तो मेरे लिए मुश्किल हो जाता।”

संबंधित समाचार

ताजा खबर