Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसअयोध्याधाम से सीधे कोलकाता पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

अयोध्याधाम से सीधे कोलकाता पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

कोलकाता (हि.स.) । अयोध्याधाम में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर कोलकाता पहुंच गए हैं।

संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने मंगलवार सुबह बताया कि संघ प्रमुख अयोध्या से सीधे सोमवार रात करीब 11:30 कोलकाता पहुंचे है। 23 जनवरी और 24 जनवरी को उनके पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रम हैं।

आज बारासात में डॉ. भागवत का कार्यक्रम है। वहां एक हजार से अधिक स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित होंगे। पिछले साल भी 23 जनवरी को मोहन भागवत कोलकाता में थे। वो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ”नेताजी लोह प्रणाम” कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए थे।

सरसंघचालक पिछले महीने दिसंबर में दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आए थे। उन्होंने पूर्व सीबीआई प्रमुख उपेन विश्वास, अभिनेता विक्टर बनर्जी, तबला वादक विक्रम घोष और भाजपा नेता कल्याण चौबे से मुलाकात की थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर