Wednesday, February 19, 2025
Homeहेडलाइंसनदी की तेज धार में बहे रेलवे अधिकारी की खोजबीन जारी

नदी की तेज धार में बहे रेलवे अधिकारी की खोजबीन जारी

गुवाहाटी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के एक अधिकारी परशुराम कुंड के पास लोहित नदी में डूब गए। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने सोमवार को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुवेंदु चौधरी (55 वर्ष) 24 नवंबर की दोपहर लगभग 12.30 से 1 बजे के बीच अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड के पास लोहित नदी की तेज धाराओं में बह जाने के बाद लापता हो गए।

स्थानीय पुलिस, स्थानीय मछुआरे, एसडीआरएफ और सेना द्वारा जारी और समन्वित बचाव प्रयासों के बावजूद चौधरी का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है।

वरिष्ठ रेलवे और जिला अधिकारी अभियान की निगरानी और समन्वय के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं। हवाई खोज की व्यवस्था भी की गई है।

Related Articles

Latest News