Friday, December 27, 2024
Homeहेडलाइंसस्वास्थ्य विभाग के बड़े बाबू पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग के बड़े बाबू पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन-जोधपुर के वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि अनुबंधित वाहन के बकाया बिलों को पास करने की एवज में कार्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं जोन-जोधपुर का वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती बीस हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र भारती को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर