Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंससीरी ए: इंटर मिलान ने लेसी को 4-0 से हराया, लुटारो मार्टिनेज...

सीरी ए: इंटर मिलान ने लेसी को 4-0 से हराया, लुटारो मार्टिनेज ने पूरा किया गोलों का शतक

रोम (हि.स.)। लुटारो मार्टिनेज को दो गोलों की बदौलत रविवार को इंटर मिलान ने लेसी को 4-0 से हरा दिया। अपने इन दो गोलों की बदौलत मार्टिनेज ने सीरी ए में अपने कुल गोलों की संख्या 101 तक पहुंचा दी।

मैच में इंटर मिलान ने तेज शुरुआत की और मैच के 15वें मिनट में मार्टिनेज ने गोल कर अपने शतक का जश्न मनाते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक मिलान की टीम 1-0 से आगे रही।

मध्यांतर के बाद डेविड फ्रैटेसी ने 54वें मिनट में गोल कर मिलान की बढ़त 2-0 कर दी।

दो मिनट बाद मार्टिनेज ने तेजी से गति पकड़ी और अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने फ्रैटेसी की सहायता से गोल कर बढ़त 3-0 कर दी। इसके बाद 67वें मिनट में स्टीफन डी व्रिज ने फेडरिको डिमार्को के पास पर हेडर से गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

एक मैच हाथ में होने के बावजूद, इंटर अभी भी दूसरे स्थान पर मौजूद जुवेंटस से नौ अंक से आगे है, जिसने फ्रोसिनोन पर कड़ी टक्कर में 3-2 से जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में एसी मिलान ने अटलंता के साथ 1-1 से ड्रा खेला।

संबंधित समाचार

ताजा खबर