Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंससनी देओल पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के गंभीर आरोप, निर्माता ने...

सनी देओल पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के गंभीर आरोप, निर्माता ने दर्ज कराई शिकायत

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल विवादों के भंवर में फंस सकते हैं। सनी देओल पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली का आरोप लगाया गया है। फिल्म निर्माता सौरव गुप्ता ने सनी देओल के खिलाफ धोखाधड़ी, जबरन वसूली की शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म प्रोड्यूसर से रियल एस्टेट डेवलपर बने सौरभ गुप्ता ने ये आरोप लगाए हैं। सौरव गुप्ता नाम के प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि सनी ने उनसे एडवांस पैसे लिए थे और अब तक फिल्म में कोई काम नहीं किया है।

सौरव गुप्ता ने मीडिया को बताया कि 2016 में उन्होंने सनी देओल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के लिए 4 करोड़ की डील साइन की थी। एक करोड़ की रकम एडवांस में दी गई थी। उन्होंने हमारी फिल्म पूरी करने के बजाय पोस्टर बॉयज़ (2017) की शूटिंग पूरी करने का विकल्प चुना। एडवांस रकम देने के बावजूद सनी देओल मुझसे और पैसे की मांग करते रहे। गुप्ता ने दावा किया कि हमने उन्हें 2.55 करोड़ रुपये दे दिए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि सनी देओल ने मुझसे दूसरे डायरेक्टर को भी पैसे देने के लिए कहा था।

प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने कहा, “सनी देओल ने 2023 में मेरी कंपनी के साथ फर्जी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। जब हमने यह समझौता किया तो समझौते का मध्य पृष्ठ भी बदल दिया गया। फिल्म में अभिनय के लिए पारिश्रमिक राशि 4 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ कर दी गई। तो मुनाफा दो करोड़ हो गया।”

सौरव गुप्ता ने कहा कि मैंने सनी देओल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने 30 अप्रैल को सनी देओल को नोटिस जारी किया था। उनके कार्यालय की तरफ से एक खत आया कि जिस दिन उन्हें बुलाया गया है वह उस दिन बाहर हैं। इस मामले पर अभी तक सनी देओल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर