Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसभारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों का तबादला, पांच जिलों के एसपी...

भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों का तबादला, पांच जिलों के एसपी बदले

जयपुर (हि.स.)। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। इनमें डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बालोतरा, करौली और धौलपुर शामिल हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार बालोतरा पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह को सीआईडी सीबी में भेजा गया है, उनके स्थान पर कुंदन कंवरिया को बालोतरा की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह को जयपुर में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) लगाया है, उनके स्थान पर मोनिका सेन को डूंगरपुर का जिम्मा सौंपा गया है।

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी लक्ष्मण दास को प्रतापगढ़, बृजेश ज्योति उपाध्याय को करौली व सुमित मेहरडा को धौलपुर पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। इससे पहले सोमवार को 317 डिप्टी एसपी के तबादले हुए थे। वहीं, शनिवार को भजनलाल सरकार ने दो आईएएस और 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर