Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसश्वेता तिवारी ने दी खुशखबरी, हिंदी कॉमेडी ड्रामा 'एक मैं और एक...

श्वेता तिवारी ने दी खुशखबरी, हिंदी कॉमेडी ड्रामा ‘एक मैं और एक तू’ की घोषणा

टीवी की ‘क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुझे अभिनीत आगामी हिंदी कॉमेडी ड्रामा ‘एक मैं और एक तू’ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हंसी और भावनाओं के रोलरकोस्टर के लिए तैयार हो जाइए। मैं अब बाकी कलाकारों से मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।

श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हैं। उनके सीरियल काफी लोकप्रिय हुए हैं। ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार आज भी दर्शकों को याद है। श्वेता तिवारी ने कुछ रियलिटी शोज में हिस्सा लेकर भी अपनी छाप छोड़ी है। वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की विजेता हैं।

‘एक मैं और एक तू’ एक हिंदी कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें श्वेता तिवारी के साथ सुरेश मेनन, नासिर वाकर, श्वेता गुलाटी, किश्वर मर्चेंट, सिद्धार्थ सागर ने अभिनय किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर