Saturday, December 28, 2024
Homeहेडलाइंसअमेरिका के एरिजोना में छोटा विमान उड़ान भरते समय वाहन से टकराया,...

अमेरिका के एरिजोना में छोटा विमान उड़ान भरते समय वाहन से टकराया, पांच की मौत

वाशिंगटन (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी राज्य एरिजोना में छोटे विमान के एक वाहन से टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई। यह यात्री होंडा जेट एरिजोना के मेसा में फाल्कन फील्ड से उड़ान भरने की कोशिश करते समय एक वाहन से टकरा गया। इसके बाद उसमें आग लग गई।

पुलिस ने कहा कि यह हादसा मंगलवार शाम 4ः40 बजे हुआ। होंडा जेट उड़ाने भरने की कोशिश के दौरान फाल्कन फील्ड की बाड़ को तोड़ता हुआ वाहन से टकरा गया। संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि विमान में पांच लोग सवार थे। मेसा पुलिस विभाग के अधिकारी रिचर्ड एनकिनास के अनुसार घटनास्थल पर पांच लोग मारे गए। यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले सभी लोग विमान में सवार थे या नहीं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर